छत्तीसगढ़ : कोरोना के बढ़े खतरे के बीच मुख्यमंत्री ने जांच में तेजी के निर्देश दिये हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टरों से कोरोना के मद्देनजर जानकारी ली थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और सभी कलेक्टरों के साथ प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा भी की।
उन्होंने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इससे बचाव और रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना के संभावित लक्षण वाले लोगों के सैम्पल की जांच प्रतिदिन ज्यादा-ज्यादा से संख्या में करने को कहा। उन्होंने कोरोना के इलाज के लिए जरूरी व्यवस्थाओं की जांच के लिए अस्पतालों में मॉक-ड्रिल भी करने को कहा।
आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले दो दिनों में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं। रायपुर में जहां दो कोरोना के सक्रिय मरीज हैं, तो वहीं दुर्ग, कांकेर और बिलासपुर में 1-1 कोरोना के एक्टिव केस है। शुक्रवार को दुर्ग और रायपुर में कोरोना के नये मामले आये हैं।