धमतरी : गंभीर शिकायतों के चलते तीन शिक्षकों को निलंबित किया गया है, पांच का वेतन रोकने की कार्यवाही की गई है। अलग अलग गंभीर शिकायत की जांच में पुष्टि हो जाने पर निलंबन तो वही स्कूलों पर समय में अनुपस्थिति पर वेतन रोकने के निर्देश जारी किए गए है।
जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश वाजपेई और खंड शिक्षा अधिकारी अमित तिवारी के द्वारा अलग-अलग स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान स्कूलों के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने या विलंब से स्कूल आने पर सहायक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
पर उनके व्यवहार में कोई सुधार ना होता देख सेवा नियमों के खिलाफ आचरण करने पर उन्हें निलंबित किया गया है। निलंबित तीनों शिक्षकों का निलंबन अवधि में कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय धमतरी नियत किया गया
है।
Follow Us