कवर्धा : CM विष्णुदेव साय ने आज वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर और एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर ट्रक एवं अन्य वाहन चालकों की देश व्यापी हड़ताल को लेकर जिले में आवश्यक वस्तुओं की सुगम आपूर्ति सहित कानून व्यवस्था बनाए रखने के आवश्यक निर्देश दिए है।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के साथ जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों और स्कूल, बस, ट्रक संचालकों और बस चालकों की संयुक्त बैठक ली। कलेक्टर महोबे ने बैठक में सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कबीरधाम जिले के अंदर राज्य अथवा अन्य राज्यों से आने वाले आवश्यक सेवाओं के परिवहन जैसे डीजल-पेट्रोल,गैस, मेडिकल एम्बूलेंस, खाद्य सामाग्री और आवश्यक समाग्रियों के परिवहनों ना रोका जाए। आवश्यक वस्तुओं के परिवहनों को जिले के अंदर अगर किसी व्यक्ति, संघ अथवा समूह के द्वारा रोकने का प्रयास किया जाएगा तो ऐसे व्यक्ति, संघ अथवा समूह पर नियमानुसार सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर महोबे ने स्कूल संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार का व्यवधान नही होना चाहिए। स्कूल बसों का संचालन नियमित होता रहे। बैठक के बाद स्कूल संचालक संघ ने बुधवार सुबह से स्कूल बस चलाने का निर्णय लिया है। संघ की मांग पर कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल बसों को डीजल की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कोई परेशानियां नहीं होगी। कलेक्टर ने इसके लिए अपर कलेक्टर एवं जिला खाद्य अधिकारी को निगरानी करने के निर्देश दिए है। बैठक में पब्लिक बस वाहन चालक संघ ने कहा कि हमारे संघ द्वारा जिले के अंदर आवश्यक वस्तुओं के परिवहन को नहीं रोका जा रहा है और न ही हम किसी अन्य वाहन संघ के द्वारा हड़ताल, चक्काजाम का समर्थन नहीं करते।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में आवश्यक वस्तुओं की सुचारू रूप से आपूर्ति बनाए रखने और डीजल-पेट्रोल सहित अन्य अति आवश्यक समाग्रियों के जिले में उपलब्ध भण्डारण, परिवहन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाए रखने के लिए जिले स्तर पर निगरानी समिति का गठन भी किया गया। जिला स्तरीय निगरानी समिति का नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर को बनाया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन, जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, कवर्धा एसडीएम पीसी कोरी, डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा नायक उपस्थित थे।