रायगढ़ : जिले से ठगी का मामला सामने आया है। पुसौर थाना क्षेत्र में बड़े हरदी गांव के एक शिक्षक से 1 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई है। ठगी के 20 दिन बाद पीड़ित को इस बात का पता चला। शिक्षक ने पार्सल नहीं आने पर कोरियर कंपनी को कॉल किया और ठगी का शिकार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, शिक्षक का 23 दिसंबर को दुर्ग से पार्सल आने वाला था। लेकिन नियत समय व दिन के हिसाब से पार्सल नहीं आने पर उन्होंने इंटरनेट पर नंबर देखा और कुरियर कंपनी के ऑफिस में फोन लगाया। ठग ने 5 रुपये यूपीआई ऑनलाइन भेजने की बात कही। और शिक्षक झांसे में आ गया। ठग ने शिक्षक से एप्प डाउनलोड करवाकर ओटीपी भी डलवाया और इन्ही प्रोसेस में शिक्षक ने 1 लाख रुपये गंवा दिए। इसकी जानकारी शिक्षक को लगभग 20 दिन बाद चली।
ठगी का पता लगने के बाद शिक्षक ने इसकी शिकायत पुसौर थाने में दर्ज कराई। पुसौर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इंटरनेट पर अलग-अलग फेक वेबसाइट से ऑनलाइन ठगी बढ़ती जा रही है। ऐसे में जागरूक रहने की बहुत आवश्यकता है।