कबीरधामछत्तीसगढ़

Kabirdham : नाबालिक किशोरी को को बहला-फुसला कर ले भागा, किया दुष्कर्म आरोपी UP से गिरफ्तार

कवर्धा : प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया की नाबालिग पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई हैं की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 228/23 धारा 363 भा.द.वी. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया कि नाबालिग लड़की कही चले जाने या अपहरण होने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त टीम द्वारा अपहृत नाबालिग लड़की की पता साजी हेतु लगातार आसपास और संभावित ठिकानों में पतासाजी कर संदेहियो से लगातार पूछताछ करती रही कि पतासाजी दौरान साइबर सेल के सहयोग से अपहृता को सरदारी खेड़ा उत्तर प्रदेश से आरोपी के कब्जे से बरामद कर दस्तयाब किया गया

नाबालिक का महिला पुलिस अधिकारी से पुछताछ कर कथन कराया गया जो नाबालिक पीड़िता ने अपने कथन में बताई की आरोपी द्वारा पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर, बहला फुसलाकर भगाकर सरदारी खेड़ा लखनऊ उत्तर प्रदेश ले गया और उसके साथ नियमित रूप से शारीरिक सम्बंध बनाया है की मामले में धारा 366, 376(2)(N) भा.द.वी. एवं धारा 06 पोक्सो एक्ट जोड़ी गई बाद नाबालिक को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया,

IMG 20240825 WA0005

आरोपी को सरदारी खेड़ा थाना आलमबाग लखनऊ उत्तर प्रदेश के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर माननीय न्यायलय पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक लालमन साव, उप निरीक्षक रोशन बघेल , सहायक उप निरीक्षक सुनील यादव, प्रधान आरक्षक 424 ठाकुर और साइबर सेल का विशेष योगदान रहा।

कबीरधाम पुलिस की पूरी कोशिश है कि नाबालिक बालिका और बालक को रिपोर्ट के बाद जल्द से जल्द दस्तयाब करें और उनके परिजनों को सुपुर्द करें l

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page