कबीरधामछत्तीसगढ़राजनीति

CG breaking : मंत्रियों को आवास का आवंटन, सिविल लाइन C3 बंगले में रहेंगे डिप्टी CM विजय शर्मा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नई सरकार गठन होने के बाद अब मंत्रियों को उनके बंगलों का आवंटन कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ए-1 सिविल लाइन में रहेंगे। वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव डी-8 सिविल लाइन और विजय शर्मा सी-3 सिविल लाइन में रहेंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ई-1 सिविल लाइन में रहेंगे।

इनके अलावा उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को c.3 सिविल लाइन, रायपुर में बंगला दिया गया है। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को बी.5/ 1, पुराना कमिश्नर बंगला, शंकर नगर रायपुर में आवंटित किया गया है। राम विचार नेताम को c.5 सिविल लाइन, शंकर नगर रायपुर में आवास दिया गया है। तो वहीं मंत्री दयालदास बघेल को बी.5/5, धरोहर, जेल रोड, पुराना वन संरक्षक बंगला वन कॉलोनी रायपुर में दिया गया है।

इसी प्रकार मंत्री केदार कश्यप को c.3 एवं c.4 फॉरेस्ट कॉलोनी राजातालाब रायपुर में मकान आवंटित किया गया है। इसी प्रकार मंत्री लखन लाल देवांगन को c.4 शंकर नगर, रायपुर और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को c.2 शंकर नगर रायपुर, मंत्री ओपी चौधरी को डी.5/9 शंकर नगर रायपुर, मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े को डी.8 एवं दी 7 शंकर नगर रायपुर।मंत्री टंकराम वर्मा को बी.5/10 शंकर नगर रायपुर। जगदलपुर विधायक और भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव को बी.5/12 सिविल लाइन रायपुर में आवास दिया गया है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page