रायपुरक्राइमछत्तीसगढ़

CG Breaking : फांसी के फंदे पर झूला पूरा परिवार, मामले की जांच में जुटी पुलिस

रायपुर : राजधानी में एक ही परिवार के तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। तीनों ने आत्महत्या दो से तीन दिन पहले की है। जब घर से तेज बदबू बाहर आई तो मामले का पता चला। मठपुरैना इलाके के बीएसयूपी कॉलोनी में पति-पत्नी और बेटी ने एक ही फंदे लटककर जान दे दी है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली है। जिसके मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर तीन शव लटके मिले। मृतकों की पहचान लखन लाल सेन उम्र 48 साल, रानू सेन उम्र 42 साल और दोनों की नाबालिग बेटी पायल सेन 14 साल के रूप में हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लखन लाल सेन ड्राइवर था। बताया जा रहा है कि इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं थी। पूछताछ में पता चला कि अक्सर ये लोग उधार में सामान ले जाया करते थे। लेकिन धीरे-धीरे चुकाने की कोशिश करते थे। बताया जा रहा है कि 6 महीने पहले ही उसने अपनी बड़ी बेटी की शादी भी की है।

टिकरापारा थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की। मौत की वजह अब तक सामने नहीं आई है। प्रथम दृष्ट्या से मामला फांसी लगाकर आत्महत्या का ही लग रहा है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही असल वजह का खुलासा हो पायेगा।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page