बेमेतरा : जिले में तालाब में नहाने गए व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। डूबता देख लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाए। जिसके बाद जिला प्रशासन की मदद से दुर्ग एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति की शव को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, खम्हरिया थाना क्षेत्र के अगरी गांव स्थित तालाब में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर लोगों की भीड़ जमा थी। यहां आगरी गांव निवासी अंजू निर्मलकर (55 साल) पानी में डूबने से मौत की जानकारी मिली। इसके बाद टीम पानी में उतरी। दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद डाइविंग कर शव को खोजा गया। इसके बाद उसका हाथ पकड़कर तालाब के किनारे लाया गया। पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
Follow Us