कवर्धा :जिले के NH 30 में ड्यूटी से वापस लौट रहा आरक्षक खड़े ट्रक से टकरा गया और इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी अनुशार यह व्यक्ति पुलिस आरक्षक के पद पर पदस्थ था और ड्यूटी से वापस घर लौट रहा था।
मृतक की पहचान आरक्षक नेतराम धुर्वे के रूप में हुई है और हादसे के समय वो पांडातराई थाना से अपनी ड्यूटी पूरी करके घर लौट रहा था। सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ASI कौशल साहू और विजय कश्यप पेट्रोलिंग गाड़ी से पहुंचे, लेकिन अंधेरा और तेज बारिश के चलते पेट्रोलिंग वाहन भी उसी ट्रक के पीछे जाकर घुस गई। हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। ASI और विजय कश्यप जख्मी हो गए।
वहीं हादसे के कुछ देर बाद उसी जगह पर डायल 112 की टीम मदद के लिए मौके पर जैसे ही पहुंची, वैसे ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर पुलिस वैन को टक्कर मार दी। इसमें पुलिस वैन दूसरे ट्रक से भी टकरा गई। वहीं कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।