कवर्धाः कवर्धा स्थित आचार्य पंथ श्री गंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जनभागीदारी मद की राशि में 50 लाख की वित्तीय अनियमितताओं और लेखा संधारण में लापरवाही का मामला उजागर होने पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी.एस. चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के तहत की गई है।
दरअसल गंधमुनि साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में जनभागीदारी मद की 50 लाख रुपये के गभन का आरोप लगा था। मामले में प्राचार्य बीएस चौहान की बड़ी लापरवाही सामने आयी थी। जिसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने ये बड़ी कार्रवाई की है।
छात्रसंगठन ने उठाई थी मांग
ABVP और NSUI के कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को लेकर महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया था और मामले की निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की थी। संगठन ने आरोप लगाया कि वित्तीय अनियमितताएं महाविद्यालय, शासन और उच्च शिक्षा विभाग की छवि धूमिल कर रही हैं।
देखें निलंबन आदेश