कबीरधामछत्तीसगढ़

Job Placement Camp नौकरी पाने का बड़ा अवसर, कवर्धा रोजगार कार्यालय में लगेगा प्लेसेंट कैंप, इन पदों पर होगी भर्ती

कवर्धा रोजगार कार्यालय में दो और तीन दिसंबर 2024 को 930 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

कवर्धा : कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम कार्यालय परिसर में 02 एवं 03 दिसंबर 2024 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 04 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

02 दिसंबर 2024 को क्वेस क्रॉप लिमिटेड, 405 बी, चतुर्थ तल, रवि भवन, जय स्तंभ चौक, रायपुर द्वारा पद एसेम्बली ऑपरेटर, प्रोडक्शन ट्रेनी एवं विजुअल इंस्पेशन के 900 पदों (शैक्ष.यो. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, आईटीआई, मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रानिक्स में डिप्लोमा, वेतन 14,600-19,700, आयुसीमा 18-28 वर्ष, कार्यक्षेत्र अहमदाबाद, पुणे, बैंगलोर, चेन्नई) तथा 03 दिसंबर 2024 को देवांगन एजेंसी, वार्ड नं. 8, शिक्षक नगर, कवर्धा द्वारा पद सेल्स रिप्रेसेन्टेटिव के 30 पदों (शैक्ष.यो. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, वेतन 6,000-30,000, आयुसीमा न्यूनतम 18 वर्ष, कार्यक्षेत्र संपूर्ण कबीरधाम जिला) पर भर्ती किया जाना है।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि यह प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है। यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य के लिए किया जाता है तथा जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। चयन संबंधी कार्यवाही नियोजक द्वारा ही किया जाना है, अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य विस्तृत जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने रोजगार पहचान पत्र, समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, 1 पासपोर्ट साईज फोटो व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है। इसके लिए किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page