कवर्धा : जिले के ग्राम हरिनछपरा के पास एक यात्री बस ने बाइक सवार को ठोक दिया है बताय जा रहा है कि बाइक सवार युवक हरिनछपरा के ओर से आ रहा था जिसे पिछे से आ रहे यातरी बस ने अपने चपेट में लिया, बस के पहीये में फसकर बाइक चकना चूर हो गया है
डायल 112 की टीम ने घायल को इलाज के लिए हस्पताल पहुंचाया गया है, फिलहाल घायल युवक दूजराम का इलाज चल रहा है बताय जा रहा है कि घायल युवक ग्राम हरिनछपरा का निवासी है दूजराम जो अपने बाइक से आ रहा था, तभी पीछे से आ रही यात्री बस अपने चपेट में ले लिया
Follow Us