कवर्धा : शहर अब नशेड़ियों बदमाशो की चपेट में आता नजर आ रहा है। आए दिन शहर में बदमाशो बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी सिलसिले में फिर एक ऐसी ही घटना को अंजाम देने का प्रयास किया है।
जानकारी अनुशार प्रार्थी अमन कुर्रे जो की शराब भट्ठी के पास चखना दुकान चलाता है शाम करीबन 05:00 बजे आरोपी सोहेल खान जो सिलोशन का नशा करता है जिसे प्रार्थी के दुकान पर आया था जिसे नशा मत किया करो कहकर समझाइश दिया और उसके पास रखे सिलोसन को अपने पास रख लिया था
कुछ देर बाद दुकान में अपने छोटे भाई आजाद सिंह को बैठा कर शाम 05:30 बजे पैदल अपने घर जा रहा था की पुराना पुलिया के नीचे मिनीमाता चौक पहुंचा था तब आरोपी सोहेल खान पीछा करते आया और मेरा सिलोशन रखे हो तुम्हे जिंदा नही छोडुंगा कहकर धारदार चाकु से प्रार्थी के गला में वार किया तब प्रार्थी पीछे मुडकर जैसे तैसे अपनी जान बचाकर भागने लगा तब आरोपी दौडा कर प्रार्थी पीठ में दो तीन बार वार किया है घटना की सूचना मिलने पर थाना कवर्धा में अप0 क्र0 221/24 धारा 307,25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है, आरोपी गिरफ्तार