कवर्धा : बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध कथावाचक पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज द्वारा श्री रामकथा का वाचन अब कवर्धा वासियों को सुनने को मिलेगा । कवर्धा शहर में पचकुंडीय रुद्र माहयज्ञ आयोजित हुआ था जिसमे श्री प्रदीप मिश्रा जी का शिव पुराण सुनने का अवसर जिले वासियों को हुआ था। अब बागेश्वर धाम सरकार की आने की खबर सुनकर जिला वासियों हिंदू सनातनी धर्मो में खुशी की लहर चल रही हैं
28 से 30 जनवरी तक कवर्धा में श्री बागेश्वर धाम सरकार के सानिध्य में श्री हनुमान कथा आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने श्री हनुमान कथा आयोजन समिति की बैठक ली। जिसमे कलेक्टर ने आयोजन समिति को जिला प्रशासन का हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। बैठक में बताया गया कि बैठक में कवर्धा एसडीएम पीसी कोरी, संयुक्त कलेक्टर डॉ.मोनिका कौडौ, डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा नायक, आयोजन समिति के संदीप अग्रवाल मौजूद रहे।