कबीरधामछत्तीसगढ़

Kawardha : क्राइम मीटिंग संपन्न, कानून व्यवस्था और लंबित मामलों के निराकरण को लेकर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश

कबीरधाम पुलिस की क्राइम मीटिंग सम्पन्न

कवर्धा : आज कबीरधाम पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) की अध्यक्षता में जिले की क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी, राजपत्रित अधिकारी, तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (SDOP) उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिले में लंबित अपराधों का त्वरित निराकरण अनिवार्य है। विशेष रूप से 1 वर्ष से अधिक समय से लंबित अपराधों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उनका निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि लंबित मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 1 वर्ष या उससे अधिक समय से लंबित अपराधों के निराकरण में तेजी लाना प्रत्येक थाना प्रभारी और विवेचक की प्राथमिक जिम्मेदारी है। सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे ऐसे मामलों की लगातार समीक्षा करें और प्रत्येक मामले का त्वरित और प्रभावी निराकरण सुनिश्चित करें।

जिले में अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा, गांजा और अन्य मादक पदार्थों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को आगाह किया कि इन गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध त्वरित और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जनता के साथ घनिष्ठ संवाद और जुड़ाव पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आसूचना संकलन के लिए स्थानीय नागरिकों का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से नागरिकों का विश्वास जीतें और अपराधों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाएं।

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट रूप से कहा कि कानून व्यवस्था और लंबित अपराधों के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और तत्परता से पालन करें और जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में कोई कोताही न बरतें।

इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी संजय ध्रुव, एसडीओपी बोड़ला अखिलेश कौशिक, डीएसपी मोनिका परिहार, एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी, और जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page