कबीरधाम : अग्नि कांड के आरोपी प्रशांत साहू की मौत पर कांग्रेस ने 21 सितंबर को प्रदेश बंद का ऐलान किया है। PCC चीफ दीपक बैज, पूर्व CM भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गृहमंत्री विजय शर्मा का इस्तीफा मांगा।
इससे पहले प्रशांत साहू (27) के शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान प्रशांत की मां चीख-चीख कर रो रही थीं। उन्होंने मौत के लिए पुलिस-प्रशासन को जिम्मेदार बताया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। प्रशांत के अंतिम संस्कार में बैज, बघेल सहित कांग्रेस विधायक मौजूद थे।
भूपेश ने कहा, प्रशांत साहू को पीट-पीट कर मार दिया। उसकी मां के शरीर पर भी चोट के निशान होने की बात पता चली है। पुलिस की प्रताड़ना के चलते वे चल नहीं पा रही हैं, खून की उल्टियां कर रही हैं।
Follow Us