कबीरधामछत्तीसगढ़

कबीरधाम : सर्व यादव समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से मुलाकात कर पीड़ित मिलन यादव को यथोचित न्याय और कारवाई की मांग की

कवर्धा : कबीरधाम जिले में जमीन विवाद को लेकर तहसीलदार और पटवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दुल्लापुर के एक यादव परिवार ने इच्छा मृत्यु की मांग की है। आरोप है कि पटवारी और तहसीलदार ने किसी रसूखदार के कहने पर उन्हें न केवल प्रताणित किया है बल्कि जेल भेजने की धमकी भी दी है। अब इस पूरे मामले सर्व यादव समाज ने भी कलेक्टर को आवेदन देकर यथोचित न्याय और कारवाई की मांग की है। सर्व यादव समाज के प्रतिनिधि मंडल ने आज कलेक्टर जनमेजय महोबे से मुलाकात कर पीड़ित मिलन यादव को न्याय दिलाने और धोखाधड़ी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल मामला कवर्धा तहसील अंतर्गत ग्राम दुल्लापुर का है। जहां पर पीड़ित मिलन यादव के मुताबिक नेशनल हाईवे पर 7 डिसमिल जमीन है। जिस पर उनके पूर्वज 60 साल से काबिज थे। वहीं उसके पीछे किसी रसूखदार ने भी कुछ साल पहले जमीन लिया है। आरोप है कि रसूखदार के कहने पर पटवारी और तहसीलदार पीड़ित मिलन यादव की जमीन को सरकारी बोलकर बार बार बेदखल आदेश और नोटिस जारी करते हैं। जिससे परेशान होकर मिलन यादव ने परिवार समेत ईच्छा मृत्यु की मांग को लेकर एक माह पहले आवेदन भी दिया था। इसके बावजूद पीड़ित की समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया। आज सर्व यादव समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से मुलाकात कर पीड़ित को न्याय और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

IMG 20240627 WA0010

लालपुर में साधराम यादव हत्याकांड के बाद यादव समाज के ही दुल्लापुर निवासी मिलन यादव ने परिवार समेत ईच्छा मृत्यु की मांग कलेक्टर से की है। आरोप है कि तहसीलदार हुलेश्वर पटेल और पटवारी निर्मल साहू के आतंक से परिवार सदमे में है। उन्होंने मानसिक प्रताड़ना का भी आरोप तहसीलदार और पटवारी पर लगाया है। सोशल मीडिया में खबर वायरल होने के बाद यादव समाज ने इसका विरोध जताया है और समाज में आक्रोश है। वहीं सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि यादव समाज के मिलन यादव के साथ किसी भी तरह का अन्याय होगा तो यादव समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेकर यथोचित न्याय करने की मांग की है और यदि ऐसा नहीं होगा तो सर्व यादव समाज के लोग कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने से लेकर आंदोलन करने बाध्य होंगे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page