छत्तीसगढ़कबीरधामपंडरिया

पंडरिया: महाविद्यालयीन छात्राओं के आवागमन में नहीं होगी परेशानी MLA भावना बोहरा द्वारा निशुल्क बस सेवा का होगा संचालन

लक्ष्य निःशुल्क कोचिंग के शुभारंभ पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने छात्राओं को दी बड़ी सौगात, 8 मार्च से शुरू होगा

पंडरिया : बेटियों और युवाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा लगातार सार्थक प्रयास किये जा रहें हैं। बेहतर शिक्षा के साथ ही उनकी सुविधाओं के लिए भावना बोहरा द्वारा पंडरिया विधानसभा में विगत वर्षों में कई प्रयास किये गए हैं जिनसे सैकड़ों छात्र-छात्राओं व उनके परिजनों को इसका लाभ मिल रहा है। इसी क्रम में भावना बोहरा द्वारा16 जनवरी को पंडरिया में पहले लक्ष्य निशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारम्भ किया गया जहाँ पंडरिया विधानसभा के युवाओं को IIT-JEE, NEET एवं CGPSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की अनुभवी शिक्षकों द्वारा निशुल्क कोचिंग का लाभ मिलेगा ।

इससे क्षेत्र के प्रतिभावान युवाओं को एक बेहतर स्थान मिलेगा जहाँ सुविधाओं तथा संसाधनों के आभाव में जो युवा इन प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग करने में असमर्थ थे अब उन्हें उनके घर के नजदीक ही निशुल्क कोचिंग मिलेगी जिससे उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक बेहतर मंच व उनके परिवारजनों को आर्थिक संबल मिलेगा ।

IMG 20250116 WA0030
भावना बोहरा

इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने पंडरिया विधानसभा की बेटियों की शिक्षा, सुविधा और उनके सुरक्षित आवागमन की सुविधा के लिए बड़ी घोषणा की है। भावना बोहरा ने पंडरिया विधानसभा की महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को घर से महाविद्यालय एवं महाविद्यालय से घर आने-जाने के लिए 4 अतिरिक्त निशुल्क बस सेवा संचालन करने की सौगात दी है। इस निःशुल्क बस सुविधा का लाभ लेने के लिए फ़रवरी 2025 से पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 8 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इन चारों बसों का शुभारंभ किया जाएगा।

उन्होंने बताया की प्रथम चरण में इन चार बसों का संचालन पंडरिया, पांडातराई एवं इंदौरी के आसपास में रहने वाली छात्राओं को महाविद्यालय आने-जाने हेतु सुगम आवागमन की सुविधा का लाभ मिलेगा। इन बसों का संचालन प्रमुखता विधानसभा के उन क्षेत्रों में किया जाएगा जहाँ सार्वजानिक परिवहन सुविधा का आभाव है ताकि वहां निवासरत छात्राएं निर्बाध रूप से अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकें। विदित हो कि इसके पूर्व भी पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा छात्राओं के लिए 3 निशुल्क बसों का संचालन विगत वर्षों से किया जा रहा है जिसके माध्यम से प्रतिवर्ष 200 से अधिक छात्राओं को इसका लाभ मिल रहा है। इस सेवा का लाभ लेने और पंजीयन कराने के लिए छात्राएं अपने नजदीकी जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र (विधायक कार्यालय) में अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकती हैं।

विधायक भावना बोहरा ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बहुत ही ख़ास है। हमारे पंडरिया विधानसभा के ऐसे प्रतिभावान युवा विद्यार्थी जो संसाधनों के अभाव में या घर की पारिवारिक परिस्थिति कमजोर होने की वजह से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में असमर्थ हैं उनके लिए लक्ष्य निशुल्क कोचिंग सेंटर में आज से कोचिंग सुविधाएँ शुरू हो गई हैं। मैं सभी बच्चों से कहना चाहूंगी की वे खूब मन लगाकर पढ़ाई करें, किसी भी समस्या के समाधान व दुविधाओं को यहां उपस्थित अनुभवी शिक्षकों से सहयता लेकर अपने लक्ष्य की ओर एकाग्रता से आगे बढ़ें और अपने सपनों को पूरा कर हम सभी का और हमारे क्षेत्र एवं प्रदेश का नाम रोशन करें। सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी अग्रिम शुभकामनाएं है।

इसके साथ ही भावना दीदी की गारंटी में पंडरिया विधानसभा की मेरी बहनों के लिए हमने जो वादा किया था उसे भी पूरा करते हुए महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को घर से महाविद्यालय एवं महाविद्यालय से घर आने-जाने के लिए 4 अतिरिक्त निःशुल्क बस सेवा की शुरुआत हम करने जा रहे हैं। 8 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इन चारों बसों को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया जाएगा। इसके संचालन की समय सारिणी और मार्ग भी जल्द से जल्द आप सभी के साथ साझा की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक छात्राओं को इसका लाभ मिल सके और साथ ही उनके परिजनों को भी अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता न रहे और संसाधनों के अभाव में हमारे विधानसभा की कोई भी बेटी-बहन शिक्षा से वंचित न रह सके, जिसके लिए हम निरंतर प्रयास कर रहें हैं।

भावना बोहरा ने आगे कहा कि इस निःशुल्क बस सेवा के शुरू होने से क्षेत्र की मेरी उन बहनों को संबल मिलेगा जो पढ़ना चाहती हैं, जो अपनी आकाँक्षाओं को पूरा करना चाहती हैं। अपने अंदर निहित प्रतिभा को दिखाना चाहती हैं और हमारे क्षेत्र का गौरव बढ़ाने का सामर्थ्य रखती हैं, परन्तु संसाधनों की कमी की वजह से कहीं न कहीं वह पीछे रह जाती हैं। हमारा यही प्रयास और लक्ष्य है कि संसाधनों की कमी के कारण कोई भी बेटी शिक्षा से वंचित न रहे और इसके लिए हमारा प्रयास लगातार जारी रहेगा।

मैंने पंडरिया विधानसभा की जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास का जो संकल्प किया है उसमें हमारी बहनों और बेटियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें अच्छी शिक्षा हेतु प्रेरित करना भी हमारा प्रमुख उद्देश्य है। पंडरिया विधानसभा के मेरे परिवारजनों के आशीर्वाद,मार्गदर्शन एवं सुझाव से ही हम आज पंडरिया विधानसभा की प्रगति एवं उन्नति के साथ ही हमारे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य में अपना योगदान देने का प्रयास कर रहें हैं। हमारे प्रतिभावान युवाओं के साथ ही पंडरिया विधानसभा की हमारी बेटियां जो हर क्षेत्र में आज अपने माता-पिता के साथ ही हमारे क्षेत्र व हम सभी का गौरव बढ़ा रहीं हैं उनकी सुविधा और बेहतर शिक्षा के लिए हम कृतसंकल्पित हैं।

इस अवसर पर भाजपा के विभिन्न मंडलों के मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी, कोचिंग में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं एवं उनके परिजन व विशिष्टजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page